हर एक भाषा की अलग अलग विशेषताएं हैं. भारतीय भाषाओं में कर्ता।कर्म ,क्रिया है तो अंग्रजी में करता,क्रिया, कर्म. है सहायक क्रिया अंग्रेजी और हिंदी में एक सामान है तो तमिल और अन्य दक्षिण की भाषाओ में "है " का प्रयोग अधिक नहीं है.
this is a book= यह एक किताब है। इस में अंग्रेजी वाक्य में "a"article हिंदी में नहीं.अतः एक भाषा को उसकी प्रकृति के अनुसार सही ढंग से रूप देने और लिखने व्याकरण की ज़रुरत पड़ती है.
विशारद पूर्वार्द्ध में वर्ण विचार,शब्द विचार ,वाक्य विचार आदि पर गहराई से जानने -समझने का पाठ्य -क्रम है. उसके आधार पर प्रश्न किये जाते हैं..
छात्रों को परीक्षा की दृष्टि पर ध्यान रखकर यह व्याख्यान माला सहायिका तैयार की गयी है.
वर्णमाला से सम्बंधित प्रश्न:
१.वर्ण किसे कहते हैं?
वर्ण एक मूल ध्वनि के चिन्ह है. उसे और टुकड़े नहीं कर सकते. यह भाषा का मुख्य आधार है.
"अ" क् ,उ आदि। इन वर्णों को और तोड़ नहीं सकते.
वर्ण को अक्षर भी कहते हैं.
२. शब्द किसे कहते हैं?
एक या कई अक्षरों से मिले सार्थक और निरर्थक ध्वनियों को शब्द कहते हैं.
कोयल कू-कू- करती है.
कोयल-- करती है --सार्थक शब्द है.
कू-कू- ==निरर्थक है.
३.वर्णमाला किसे कहते हैं?
वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं.
४. हिंदी वर्णमाला में कितने वर्ण हैं? वे क्या-क्या हैं?
हिंदी वर्णमाला में कुल ४४ वर्ण हैं.
वे हैं:अआइईउऊऋएऐओऔ अं अः क ख ग घ ङ
च छ ज झ ञ
ट ठ ड ढ ण
तथदधन
यरलव
शषसह --आदि।
४.वर्ण-विचार की विशेषता क्या है?
वर्ण विचार वर्णों के भेद ,उच्चार ,संधि (दो अक्षरों के मेल) आदि सिखाते हैं.
५. संयुक्त अक्षर किसे कहते हैं?हिंदी में कितने संयुक्त अक्षर होते हैं? वे क्या-क्या हैं?
दो अक्षरों के मेल से बने अक्षर को संयुक्त अक्षर कहते हैं.
हिंदी में चार संयुक्त अक्षर होते हैं.
वे हैं--क्ष=क्+ष;
त्र= त्+र
ज्ञ=ज्+ञ
श्र=श्+र
५.
this is a book= यह एक किताब है। इस में अंग्रेजी वाक्य में "a"article हिंदी में नहीं.अतः एक भाषा को उसकी प्रकृति के अनुसार सही ढंग से रूप देने और लिखने व्याकरण की ज़रुरत पड़ती है.
विशारद पूर्वार्द्ध में वर्ण विचार,शब्द विचार ,वाक्य विचार आदि पर गहराई से जानने -समझने का पाठ्य -क्रम है. उसके आधार पर प्रश्न किये जाते हैं..
छात्रों को परीक्षा की दृष्टि पर ध्यान रखकर यह व्याख्यान माला सहायिका तैयार की गयी है.
वर्णमाला से सम्बंधित प्रश्न:
१.वर्ण किसे कहते हैं?
वर्ण एक मूल ध्वनि के चिन्ह है. उसे और टुकड़े नहीं कर सकते. यह भाषा का मुख्य आधार है.
"अ" क् ,उ आदि। इन वर्णों को और तोड़ नहीं सकते.
वर्ण को अक्षर भी कहते हैं.
२. शब्द किसे कहते हैं?
एक या कई अक्षरों से मिले सार्थक और निरर्थक ध्वनियों को शब्द कहते हैं.
कोयल कू-कू- करती है.
कोयल-- करती है --सार्थक शब्द है.
कू-कू- ==निरर्थक है.
३.वर्णमाला किसे कहते हैं?
वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं.
४. हिंदी वर्णमाला में कितने वर्ण हैं? वे क्या-क्या हैं?
हिंदी वर्णमाला में कुल ४४ वर्ण हैं.
वे हैं:अआइईउऊऋएऐओऔ अं अः क ख ग घ ङ
च छ ज झ ञ
ट ठ ड ढ ण
तथदधन
यरलव
शषसह --आदि।
४.वर्ण-विचार की विशेषता क्या है?
वर्ण विचार वर्णों के भेद ,उच्चार ,संधि (दो अक्षरों के मेल) आदि सिखाते हैं.
५. संयुक्त अक्षर किसे कहते हैं?हिंदी में कितने संयुक्त अक्षर होते हैं? वे क्या-क्या हैं?
दो अक्षरों के मेल से बने अक्षर को संयुक्त अक्षर कहते हैं.
हिंदी में चार संयुक्त अक्षर होते हैं.
वे हैं--क्ष=क्+ष;
त्र= त्+र
ज्ञ=ज्+ञ
श्र=श्+र
५.
The Magic City Casino & Racetrack - Missouri, USA - JT Hub
ReplyDeleteVisit the JTG's interactive gaming floor 양주 출장샵 to get inside the fun. 고양 출장샵 We also feature live 보령 출장안마 table games like Blackjack, Roulette, 구리 출장샵 Craps, Video Poker, 평택 출장안마